नूंह में तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह शुभारंभ आज
– उपायुक्त अखिल पिलानी करेंगे समारोह का उद्घाटन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत नूंह जिले में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन कल 29 नवंबर से किया जाएगा। उपायुक्त अखिल पिलानी प्रातः 11 बजे गीता जयंती समारोह व गीता एवं विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रातः 9:30 बजे हवन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें एसडीएम नूंह अंकिता पुवार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी।
नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के दौरान तीनों दिन गीता से संबंधित विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जिले के नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों की विशेष भागीदारी रहेगी। समारोह में स्कूली बच्चे गीता श्लोक, नाटक, भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं विभागीय प्रदर्शनी भी समारोह का प्रमुख आकर्षण होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सरकारी सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे यह कार्यक्रम जिले में ज्ञान, संस्कृति और परंपरा का सुंदर संगम प्रस्तुत करेगा।
