एसआरएफ फाउंडेशन ने किया आंगनवाड़ी मेले का आयोजन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सौंख में आंगनवाड़ी मेले का आयोजन किया गया। फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से नूंह खंड के 19 गांवों के 42 स्कूलों तथा 66 आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने एवं उन्हें मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीजेएम नेहा गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सीमा प्रसाद, राज्य नोडल अधिकारी (डब्ल्यूसीडी) अनुप कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, बीईओ नूंह शिवकुमार, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के निदेशक शिवदत्त, सहायक प्रोफेसर डाइट मलब प्रमोद कुमार, गेटी के प्रिंसिपल डॉ. संजय, प्रिंसिपल अनिल कुमार और सीएम विंडो सदस्य धर्मवीर उपस्थित रहे। अतिथियों ने मेले में पहुंचे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
सीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि एसआरएफ फाउंडेशन आंगनवाड़ी और विद्यालयों के विकास में सराहनीय योगदान दे रहा है। बच्चों के समग्र विकास हेतु ऐसे प्रयासों को और अधिक मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। डीपीओ सीमा प्रसाद ने कहा कि आंगनवाड़ी बच्चों के भविष्य निर्माण की पहली सीढ़ी है, इसे अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए विभाग एसआरएफ फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करता रहेगा।
मेले में 19 गांवों की 66 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, 50 हेल्परों, माताओं, सरपंचों, आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों, बच्चों एवं गांव की महिलाओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा से संबंधित आकर्षक शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शित की गई, जिसका अधिकारियों व उपस्थित लोगों ने निरीक्षण किया।
उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री तैयार करने वाले स्टॉलों को पुरस्कृत किया गया। रेहना, सौंख, फिरोजपुर नमक, खेड़ला सहित विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की लगभग 20 कार्यकर्ताओं को विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। मेला परिसर में मटका दौड़, 100 मीटर दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ और म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा घासेड़ा गांव की टीम ने बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में एसआरएफ फाउंडेशन के प्रोग्राम अधिकारी प्रगति गोयल, नबील असलम, दिनेश चंद्रा, कमलेश्वर मिश्रा, शकील अहमद, सोनू शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, पंकज, सागर, अहसान एवं सौंख स्कूल के हेडमास्टर हंसराज सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
