राष्ट्रीय जंबूरी में नूंह के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
– जंबूरी में बढ़ाया जिले का मान, अरावली जंगल सफारी मॉडल, नल्हड़ेश्वर व झिरकेश्वर महादेव, ऐतिहासिक कोटला झील, मेवाती डिजाइनर गुदड़ी का किया प्रदर्शन
– उपायुक्त अखिल पिलानी ने बच्चों के प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह की स्काउट्ïस एवं गाइड्ïस टीम ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी एवं डायमंड जुबिली ग्रैंड फिनाले में हरियाणवी एवं मेवाती लोकसंस्कृति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां देकर जंबूरी में विशेष पहचान बनाई व जिले का मान बढ़ाया। पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीत, नृत्य एवं मेवाती तीज-त्योहारों की झलकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने मेवात की संस्कृति को जहां गर्व से प्रदर्शित किया, वहीं हरियाणा की समृद्ध विरासत का भी सुंदर परिचय दिया।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी में जिला नूंह के बच्चों का प्रदर्शन व अनुशासन का संदेश पूरे देश तक पहुंचा है। मेवात जैसे उभरते क्षेत्रों से बच्चों का ऐसा शानदार प्रदर्शन प्रेरणादायक है और यह क्षेत्र के सकारात्मक बदलाव का संकेत है। जिला प्रशासन स्काउट्ïस एवं गाइड्ïस गतिविधियों को और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देगा।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने रॉक क्लाइम्बिंग, बर्मा ब्रिज, बैलेंसिंग एक्ट, जंगल ट्रैक, फायर मेकिंग, फर्स्ट-एड ड्रिल, साइलेंट ड्रिल, सर्वाइवल गेम्स व सतत विकास लक्ष्य के लिए बने ग्लोबल ग्राम में जागरुकता जैसी गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन किया। इन अनुभवों ने टीम-वर्क, साहस, धैर्य, नेतृत्व व अनुशासन जैसी स्काउट मूल्यों को और अधिक मजबूत किया गया। कॉन्टिनेंट लीडर रजनीश व यूनिट लीडर्स प्रीति राघव, पिंकी यादव, वेदप्रकाश शर्मा व डॉ. पवन कुमार यादव के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में टीम ने अनुशासन, सेवा-भाव का अद्वितीय परिचय दिया। इनके नेतृत्व में विद्यार्थियों में जीवन-मूल्य और स्काउटिंग के आदर्श तेजी से विकसित हो रहे हैं।
जिला एफएलएन कोर्डिनेटर डा. कुसुम मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी एवं डायमंड जुबिली ग्रैंड फिनाले में स्काउट्ïस एवं गाइड्ïस टीम नूंह की उपस्थिति से जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व अभिभावकों के लिए खुशी के अवसर हैं। स्काउट्ïस एवं गाइड्ïस संगठन के अनुसार ऐसी राष्ट्रीय गतिविधियां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन व सामाजिक सेवा का भाव सशक्त बनाती हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं राष्ट्रीय स्काउट्ïस एवं गाइड्ïस संगठन के अधिकारियों ने मेवात टीम की सक्रियता, अनुशासन व सांस्कृतिक प्रस्तुति की विशेष सराहना की। उन्होंने बताया कि पीएम श्री विद्यालय पाठखोरी की छात्रा कंचन, सबरूना, पायल, खुशबू, राखी, नेहा, जिया, विक्रांत, अहम, जैद, फैजान,गोपाल, जोसेफ व ओपन ग्रुप से आर्याना ने हरियाणवी वेशभूषा, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग, कला व लोक-संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। टेंट में अरावली जंगल सफारी मॉडल, नल्हड़ेश्वर व झिरकेश्वर महादेव, ऐतिहासिक कोटला झील, मेवाती डिजाइनर गुदड़ी, गोत्र, पाल, पंचायत परंपरा का आकर्षक प्रदर्शन किया। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी की अत्यधिक सराहना की और बच्चों से ऑटोग्राफ व सेल्फी लीं।
