सडक पर जमा होने वाले बरसाती पानी से निजात दिलाने के लिए नाला खुदाई कार्य शुरू
-कनीना में रेवाड़ी मोड पर लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी से शुरू किया कार्य
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | बरसात के मौसम में कनीना में रेवाड़ी-कोसली रोड टी-प्वाइंट पर जमा होने वाले बरसाती पानी से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य करना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। यहां बारिश का बेहिसाब पानी जमा होने से सड़क तलैया बन जाती थी जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। टी-प्वाइंट पर पानी जमा होने से खंडित हो चुके सडक मार्ग के हालात बिगड़ गए हैं। टूटा हुआ रोड पानी में दिखाई नहीं देने के कारण वाहन टिक कर क्षतिग्रस्त हो रहे थे। पानी निकासी के लिए विभाग की ओर से जेसीबी मशीन से करीब तीन सो मीटर नाले की खुदाई का कार्य शुरू किया गया है जिसके विपरीत परिणाम सामने की संभावना है। पानी की समुचित निकासी न होने की स्थिति में बारिश के दौरान हालात ओर अधिक खराब हो सकते हैं। खुदाई किए जा रहे नाले के समीप शिक्षण संस्थान है जहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। हालात खराब होने की स्थिति में विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ हो सकता है। इस बारे में नपा चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नाले की कनेक्टिविटी कर पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था करनी चाहिए। अस्थाई समाधान करने से हलकी सी बारिश में पुनः हालात खराब होने की संभावना बनी रहेगी।
कनीना-कनीना में रेवाड़ी रोड पर नाला खुदाई जेसीबी मशीन।
