एमपी प्रशासन के अधिकारी के विवादित बयान को लेकर श्रीगौड सभा ने बैठक कर जताया कड़ा एतराज

0

-एसडीएम कनीना को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | मध्यप्रदेश के प्रशासन के एक अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा हाल ही में ब्राह्मण समाज की महिलाओं के विषय में दिए गए विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस विषय को लेकर बृहस्पतिवार को श्रीगौड सभा के प्रधान डाॅ रवि कौशिक, उप प्रधान सुरेश कुमार वशिष्ठ, सूबेदार मुनीलाल शर्मा,इंद्रलाल शर्मा, दीपक वशिष्ठ, अजय कुमार, नवीन कुमार, धर्मबीर, अशोक कुमार, लोकेश,मोहित शर्मा, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार ने नेताजी मेमोरियल क्लब कनीना में आयोजित आपात बैठक में अधिकारी को चार्जशीट करने मांग की। बैठक में सभा के प्रतिनिधियों ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल प्रभाव से पुलिस केस दर्ज करने की करते हुए हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज के बेटियों पर बहुत ही भद्दी एवं अपमानजनक टिप्पणी है जिससे उनकी मानसिक स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया ा सकता है। उन्हें बेटियों की गरिमा व सम्मान पर ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राह्मण समुदाय आंदोलन करने पर मजबूर होगा। एक आईएएस अधिकारी द्वारा ऐसी टिप्पणी करना न केवल नैतिकता के विरूद्ध है बल्कि संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। श्रीगौड सभा इस अधिकारी के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *