पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाई में आदर्श ग्राम सभा का भव्य आयोजन
-विद्यार्थियों ने पंचायत प्रतिनिधि बनकर उठाए गांव की समस्याओं के मुद्दे, समाधान के प्रस्ताव हुए पारित
-शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, नशामुक्ति, खेल परिसर व महिला शिक्षा पर विशेष जोर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के गांव बाई स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आदर्श ग्राम सभा का भव्य आयोजन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए ग्रामीण जीवन से जुड़े मुद्दों को समझा और उनके समाधान के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत किए।
ग्राम सभा के दौरान छात्रों ने पेयजल की अनियमितता, स्वच्छता की कमी, नशाखोरी की समस्या, स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता और विद्यालय में खेल परिसर निर्माण जैसे प्रमुख मुद्दे उठाए। विद्यार्थियों ने इन विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित सहायक अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की।
ग्राम सभा में सरपंच प्रतिनिधि मोहित और विकास सचिव लियान जंग ने छात्रों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए। साथ ही कुपोषण उन्मूलन, महिला शिक्षा और बाल विकास पर गांव में विशेष अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन पर विद्यालय के प्राचार्य प्रखर ज्योति और उप प्राचार्य भारत कुमार यादव ने व्याख्याता राकेश कुमार महारदा एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षक अशोक कुमार को बधाई दी।
मुख्य अतिथि जिला सरपंच संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष व खेड़ला सरपंच रफीक हटौदी, बाई सरपंच नसीम अहमद और ऊंटका सरपंच साजिद का एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकों द्वारा बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने छात्रों की जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और समाज सेवा की भावना की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान बाई सरपंच नसीम अहमद ने विद्यालय के लिए 26 जनवरी 2026 से पूर्व नया स्टेज निर्माण कराने की घोषणा की, जिस पर छात्रों और शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया।
यह आदर्श ग्राम सभा विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता विकसित करने की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित हुई।
