राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया।
City24News/नरवीर यादव
पलवल | नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में कन्या एन सी सी कैडेट के द्वारा विभिन्न प्रस्तुति देकर एन सी सी दिवस मनाया गया।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की एनसीसी विंग की कैडेट्स ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली निकाली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार जी ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
इसके अलावा कैडेट्स द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस में छवि ने प्रथम स्थान, पूनम ने द्वितीय स्थान व प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एनसीसी विंग की सीनियर अंडर ऑफिसर स्वाति ने भी अपने वक्तव्य द्वारा सभी को प्रेरित किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार जी ने सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी एक ऐसा माध्यम है जिस से कैडेट्स अपने आपको अनुशासन में रखते हुए सेना में भर्ती होने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के साथ श्री मती राजेश कुमारी,नीरज कुमारी,सुशीला देवी और राकेश कुमार मौजूद रहे ।
