शीत लहर व पाले से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित हो – उपायुक्त अखिल पिलानी
-जिलावासी जरूरी एहतियात बरतें, हर समय गर्म कपड़े पहनें तथा बाहर न सोएं
-पशुओं व जीव-जंतुओं का भी रखें ध्यान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा राज्य राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शीत लहर व पाले को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके तहत जिलावासियों से अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतें। मौसम संबंधी ताज़ा जानकारी मीडिया व अन्य माध्यमों से प्राप्त करते रहें तथा बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। रात्रि के समय उन्हें बाहर न निकलने दें। यदि आसपास कोई अकेला रहने वाला पड़ोसी विशेषकर बुजुर्ग है, तो समय-समय पर उनका हालचाल अवश्य पूछते रहें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आवश्यक आपातकालीन सेवाओं और सामग्री की उपलब्धता बनी रहे।
उपायुक्त ने कहा कि हर समय गर्म व ऊनी कपड़े पहनें, सिर को ढककर रखें और नियमित रूप से गर्म पानी का सेवन करें। उन्होंने जिला नूंह के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें तथा लोगों, पशुओं और जीव-जंतुओं के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस मौसम में रैन बसेरे आदि संचालित किए जाते हैं। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि इनकी स्थिति पूर्ववत सुचारू रहे, ताकि कोई भी व्यक्ति—चाहे बेघर हो या अन्य—खुले में न सोए। वरिष्ठ अधिकारी शहरों व कस्बों में विशेषकर बस स्टैंड, अस्पताल आदि स्थानों पर निरीक्षण करते रहें।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से भी सहयोग का आह्वान किया है कि वे गरीबों व जरूरतमंदों, विशेषकर बेघर व्यक्तियों के लिए कंबल, ऊनी वस्त्र, जूते, मोजे आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ-साथ पशुओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए।
उन्होंने बताया कि शीत लहर के दौरान फसलें, बागवानी, जंगल, पशुधन, मत्स्य पालन, जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, परिवहन, पर्यटन, अर्थव्यवस्था तथा आजीविका प्रभावित हो सकती है। ठंड के कारण घरेलू और जंगली जानवरों, पक्षियों व मुर्गियों की मृत्यु की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए किसानों, बाहरी श्रमिकों और पशुओं हेतु पर्याप्त आश्रय एवं उचित योजना जरूरी है।
अंत में उपायुक्त ने स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, बागवानी, विकास एवं पंचायत, राजस्व सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।
