‘हमारा शौचालय, हमारा भविष्य’ अभियान
-ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है स्वच्छ भारत मिशन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में ‘हमारा शौचालय, हमारा भविष्य’ अभियान शुरू किया गया है, जो 10 दिसंबर, 2025 तक जारी रहेगा।
एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि हमारा शौचालय-हमारा भविष्य अभियान अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को जागरूक करना और शौचालय के नियमित उपयोग व रखरखाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम गांवों में आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों व जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि अभियान के दौरान सार्वजनिक शौचालयों एवं व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की मरम्मत, रखरखाव कर उन्हें सुंदर रुप दिया जाएगा। गोविन्द राम प्रजापति डीपीएम ने बताया कि व्यक्तिगत व पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में सबसे सुंदर व स्वच्छ दो शौचालयों को चयनित कर खंड कार्यालय को भेजेगी। खंड स्तर पर अवलोकन के बाद तीन श्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालयों का चयन कर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्राप्त प्रविष्टियों में से पांच श्रेष्ठ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों तथा तीन सार्वजनिक शौचालय को सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए सम्बन्धित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने अपने खंड के गांवों में अधिक से अधिक जन जागरुकता करें और इसको जन सहयोग एवं भागीदारी द्वारा जन-अभियान बनायें।
