नूंह जिले के शाह चोखा गांव में कैंसर का कहर, दो दिन में दो की मौत
–लगभग दो माह में हो चुकी है दो दर्जन भर मौतें, स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है कुंभकर्णी नींद
-बिमारियों से जूझ रहे हैं कई दर्जन लोग , खारा पानी पीने से भी हो रहें हैं बिमार
-ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले का ऐतिहासिक गांव शाह चोखा इन दिनों कैंसर जैसी भयानक बीमारी के प्रकोप से गुजर रहा है पिछले दो दिनों में कैंसर से जहां गांव में शहीद व जैतूनी की लगातार दो मौतें हुई है। वहीं पिछले दो माह के अंदर लगभग दो दर्जन मौत होने से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। इतना ही नहीं गांव में अन्य कई दर्जन लोग भी अभी भी गंभीर बीमारियों के शिकार है, जो गरीबी और आर्थिक तंगी होने के चलते बहुत से बीमार व्यक्ति तो जांच नहीं कर पाते या फिर इलाज नहीं कर पा रहे हैं। जिससे लोग छोटी उम्र में ही कैंसर जैसी भयानक बीमारी से मौत के मुंह में जा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस गांव में बढ़ती कैंसर जैसी भयानक बीमारी को लेकर भी कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गुहार लगाते हुए गांव में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने की मांग की है , ताकि अन्य बिमार लोगों की और गांव में पीने के पानी की जांच कर गांव में बढ़ रही कैंसर जैसी भयानक बीमारी की जांच की जाए और अन्य लोगों को फैल रही इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके।
दो दिनों में लगातार हुई दौ मौतों से दहशत में ग्रामीण
पिछले दो दिनों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से गांव शाह चोखा में हुई दो मौतों से ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। सोमवार को जहां गांव के शहीद पुत्र हनीफ का कैंसर से देहांत हुआ, वहीं मंगलवार को जैतूनी पत्नी नियाजू का कैंसर जैसी भयानक बीमारी से देहांत हो गया है। लगातार दो दिनों में हुई दो मौतों से गांव में तेजी से बढ़ रहे कैंसर के मरीजों की संख्या से सन्नाटा छाया हुआ है और लोग सरकार व प्रशासन से गांव में जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
खारा पानी भी गांव में हो सकता है बढ़ते कैंसर की वजह
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी की भारी समस्या है। लोग गांव में हेड पंप से पानी निकाल कर ही पानी पीने को मजबूर है। जबकि गांव की जमीन का पानी खारा है और लोग खारा पानी पीकर बीमारी का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की खारे पानी पीने से भी कैंसर जैसी भयानक बीमारी का बढ़ने का भी कारण हो सकता है, लेकिन यह तो जांच के ही बात पता चलेगा आखिर गांव में इतनी तेजी से कैंसर के मरीजों की संख्या क्यों बढ़ रही है।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है कुंभकर्णी नींद
गांव के लोगों ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले फलेंडी गांव में भी इसी तरह कैंसर से लगातार मौतों का मामला सामने आया था। उस समय भी शाह चोखा गांव में कैंसर जैसी बिमारी से लोगों की हो रही मौतों को लेकर मिडिया और प्रशासन के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी बात रखी थी। लेकिन हद तो तब हो गई जब आज तक भी कोई जांच टीम ना तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में जांच के लिए आई है और ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी गांव में आया है। गांव में कैंसर जैसी भयानक बिमारी को लेकर भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।
सीएम नायब सिंह सैनी से करेंगे जांच की मांग
गांव शाह चोखा की पूर्व जिला पार्षद मदीना बेगम, पूर्व सरपंच शहीद अहमद, नवाब भाई, रज्जाक मुम्बई, हाजी खुर्शीद, आजाद मोहम्मद, पूर्व सरपंच जहीर, नासिर हुसैन, सलीम खान,अरसद मेम्बर, जमील पंच आदि का कहना है कि अगर जल्द ही गांव में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वो जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर गांव में बढ़ती कैंसर जैसी बिमारी के इलाज व जांच की मांग करेंगे।
