चोरों ने कोटिया से नकदी व जेवरात तो खरकडा बास से फवारा नोजल किए चोरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोटिया में घर में दबिश देकर अज्ञात चोर नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर गए। इस बारे में जयप्रकाश ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर से अज्ञात चोर घर में रखी 22 हजार रूपये की नकदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए। उनके घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें रात्री करीब साढे 11 बजे कुर्ता-पजामा पहना हुआ व्यक्ति दिखाई देता है। थाना इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
दूसरी ओर खरकडा बास गांव के खेत से अज्ञात चोर पीतल के फवारा नोजल चोरी कर ले गए। किसान सुमेर सिंह ने पुलिस को बताया कि सिहोर नहर के समीप धनौंदा के खेत में गेहूं की बिजाई कर रखी है। जिसमें सिंचाई के लिए 10 फवारे लगाए गए थे। जिन्हें रात के समय अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस घटना की जानकारी उन्हें 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
