समाधान शिविर में सुनी गईं 07 शिकायतें, त्वरित निवारण के दिए निर्देश : नगराधीश हिमांशु चौहान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश हिमांशु चौहान ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
नगराधीश हिमांशु चौहान ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविरों के माध्यम से जनता को एक ही स्थान पर सभी विभागों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे लोगों को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो मामले मौके पर निपटाए जा सकते हैं, उन्हें वहीं तत्काल हल किया जाए।
उन्होंने बताया कि आयोजित समाधान शिविर में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं। कई आवेदनों का समाधान मौके पर करने के निर्देश दिए गए, जबकि शेष मामलों पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्रवाई करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए गए।
शिविर में पेंशन, परिवार पहचान पत्र, बिजली, राजस्व एवं अन्य नागरिक सेवाओं से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। नगराधीश ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए समाधान शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, जहाँ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं और समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाता है।
