कल होगा राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, मेधावी छात्रवृति प्रोत्साहन एवं भंडारा

0

-प्रत्येक रक्तदाता को मिलेगा सम्मान- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
City24News/नरवीर यादव
करनाल
। पूर्व भारतीय सैनिक/ नायक श्री कली राम खिप्पल जी की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति 26 नवंबर 2025 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे करनाल मानव सेवा संघ में राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह, विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 7 मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति और भंडारा आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक श्री कली राम खिप्पल जी की स्मृति में समाजसेवी नरेश मेहता और रमेश कुमार गोयल को आजीवन सेवा सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इनके अतिरिक्त समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के भारत के विभिन्न स्थानों से चुने गए सेवाभावियों को श्री कली राम खिप्पल मैमोरियल अवार्ड- 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इनमे मुख्य रूप से होंगे प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार सिरसमा, बलविंद्र सिंह, दीपक कश्यप, सुनैना गुप्ता, हरविंद्र सिंह, डॉ संजीव गोयल, विक्रम सिंह, उमंग शर्मा, काजल सिक्का, जयबीर सिंह, रवि वर्मा, डॉ आशीष अनेजा, डॉ त्रिलोक छोंक्कर, बंसी लाल, सतपाल, महेंद्र सिंह कलेर, सुरेंद्र कुमारी, सतीश कुमार, शिव कुमार, संदीप शोकल, पवन सोनी, प्रिंस वर्मा, पुलकित शर्मा, निधि गोयल, रवि सरोहा,पवन कुमार, नरेश कुमार खिप्पल, शिवम् चुघ, बलवंत वर्मा, सुमन सांगवान, डॉ ममता सूद, अनीता रामपाल, अमिता गोयल, डॉ शशि भूषण, रणधीर सिंह, दविन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, महावीर सिंह, सतपाल सिंह, डॉ नीना, गुफराव कुमार, शैलजा गुप्ता, संदीप वर्मा, संजय कुमार, मनोज कुमार, गुरमीत सिंह, संदीप गोयल, गोपाल सिंह, दीप, सुखविं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed