अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान रेवाड़ी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन और जीते पदक।

0

City24News/आकाश दीप
रेवाड़ी
| सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यू एस ए स्पोर्ट्स अकादमी खलीलपुरी रेवाड़ी में अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया और चैंपियनशिप में लगभग 300 लड़की एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया।

अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष धीर सिंह सरपंच रेवाड़ी और रामशरण खैरवाल सुऱजनवास महेंद्रगढ़ के द्वारा किया गया।

विशाल यादव सचिव जिला एथलेटिक्स संघ ने बताया कि 16 साल आयु वर्ग लडकी में 60 मीटर दौड़ में कनिका ने पहला स्थान जान्हवी ने दूसरा स्थान और नीतिका यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

600 मीटर दौड़ में प्रियांशी ने पहला,राखी ने दूसरा और योगिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो इवेंट में मानवी ने पहला,दिक्षा ने दूसरा और वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले और खेल प्रशिक्षक एवं अभिभावक का मान बढ़ाया।

अंडर 14 ट्रायथलान ए में प्रेरणा ने पहला स्थान,अनीशा ने दूसरा स्थान और बरखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ट्रायथलान बी में हिमांशी ने पहला स्थान, रिद्धि ने दूसरा स्थान और जिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ट्रायथलान सी में प्राची ने पहला स्थान, प्रियंका ने दूसरा स्थान और वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ‌

किड्स जैवलिन में हिमांशी ने पहला स्थान, किया यादव ने दूसरा स्थान और रिद्धि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ‌।

समापन समारोह पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश धनखड वरिष्ठ समाजसेवी,लाला पहलवान मुडंनवास समाजसेवी,अजीत सरपंच महेश्वरी धारूहेड़ा,मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद,उपेश बाक्सिंग कोच और विपिन कौशल्या एवं विवेक सचपंच खलीलपुरी के द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए गए।

अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चीफ कोच की भूमिका सूरत गुज्जर महेंद्रगढ़ ने और तकनीकी अधिकारियों ने रोहित दहिया,राजू लडायन,मिंटू,नवीन नरेश पाली, संतोष पी टी आई, रमेश धनखड, रविंद्र,पवन और शंकुला आर सी स्कूल और जिले सिंह यू एस ए स्पोर्ट्स अकादमी खलीलपुरी ने अपनी अहम भूमिका निभाई और पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक विजेता बनने पर बधाई शुभकामनाए प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed