योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने लोगों को किया योगाभ्यास के लिए प्रेरित
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। योग शिविर में योग–प्राणायाम और भारतीय संस्कृति का गौरव-गान
आज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में हनुमान पार्क सेक्टर-55 में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आध्यात्मिक ऊर्जा और भारतीय परंपरा की झलक देखने को मिली । कार्यक्रम में योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने शिविरार्थियों को योगासन, प्राणायाम, संगीतमय सूर्यनमस्कार और ध्यान का अभ्यास कराया तथा योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया | आर्य समाज के प्रसिद्ध भजनोपदेशक श्री सतीश सत्यम जी ने शिक्षाप्रद गीतों के माध्यम से भारतीय परंपरा, संस्कृति और महान पूर्वजों की महिमा का भावपूर्ण गौरव-गान प्रस्तुत किया, जिसने शिविर के वातावरण को भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया । योग सत्र में सहभागिता हेतु आये वार्ड-2 के पार्षद राजेश डागर जी ने सभी का धन्यवाद व स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने वार्ड 2 को योगमाय बनाने पतंजलि के योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी का आभार प्रकट किया | प्रशिक्षण में योग शिक्षक रिंकू जी व अनिल कपूर जी ने सहयोग किया | शिविर व्यवस्थाओं में सरदार गुरमीत जी, संजय खट्टर जी, राजेन्द्र सिंह जी, तेजपाल लोहिया जी, कपिल विवान जी, राकेश गोयल जी, मोतीलाल चाध्री जी, शिवकुमार जी, बबलू जी, रामछैल जी, नरायण सिंह जी पूनम जी, अनीता सिंह जी आदि महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं | शिविर का समापन 30 को होगा |
