दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोप में 8 व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज
-कुत्ते की फीड लेने के बहाने से बुलाया दुकानदार
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | दुकानदार से मारपीट कर घायल करने के आरोप में कनीना शहर थाना पुलिस ने आठ अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में नया गांव, जिला रेवाड़ी निवासी व्यक्ति मोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने पेंट शाॅप के नाम से कनीना में दुकान कर रखी है। बीती 18 नवंबर को समय करीब साढ़े 11 बजे जब वह दुकान पर हाजिर नहीं था तब उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से काॅल आई। जिसमें उन्होंने कुत्ते की फीड लेने की बात कही। वह करीब 12 बजे दुकान पर आया तो 7-8 व्यक्ति दुकान पर हाजिर थे। जैसे ही मोनू ने उनको फीड दिखाना शुरू किया तो 5-6 व्यक्तियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने दुकान में भी तोडफोड की ओर गल्ले में रखी करीब 5-6 हजार रुपये की नकदी भी निकाल ली। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और मेमोरी कार्ड भी साथ ले गए। ईधर घायल दुकानदार मोनू को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कनीना सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक संदीप हुड्डा ने बताया कि मोनू की शिकायत पर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
