नूंह के जफरुद्दीन बाघोड़िया को वैश्विक सम्मान
-लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शिक्षा सेवा में दिया अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
-गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने का मॉडल बना मेवात का एक समाजसेवी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के युवा अब वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। फिरोजपुर झिरका के समाजसेवी जफरुद्दीन बाघोड़िया को शिक्षा सेवा में किए गए असाधारण कार्यों के लिए लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान 21 नवंबर 2025 को यूनाइटेड किंगडम से जारी हुआ, जिसे क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। जफरुद्दीन बीते कई वर्षों से मेवात, हरियाणा और आसपास के इलाकों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अब तक लगभग पांच हजार छात्रों को देशभर के कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में बिना किसी शुल्क के प्रवेश दिलाकर एक अनूठा जन आंदोलन खड़ा किया है। रिकॉर्ड जारी करने वाली समिति ने कहा कि जफरुद्दीन का मॉडल यह साबित करता है कि किसी भी क्षेत्र में शिक्षा परिवर्तन की सबसे बड़ी कुंजी है। समिति के अनुसार बच्चों को आर्थिक रुकावटों से मुक्त कर उच्च शिक्षा तक पहुंच दिलाने का जफरुद्दीन का प्रयास समाज सुधार की दिशा में एक अनोखा कार्य है। रिकॉर्ड प्रमाण पत्र अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अविनाश डी सकुंडे के हस्ताक्षर के साथ भेजा गया है। प्रमाणपत्र में जफरुद्दीन को युवाओं के भविष्य निर्माण में सक्रिय परिवर्तनकर्ता बताया गया है। स्थानीय समाजसेवियों, शिक्षकों, युवाओं और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। उनका कहना है कि जफरुद्दीन की पहल ने मेवात के हजारों घरों में शिक्षा का भरोसा और नई संभावनाएं पैदा की हैं। युवाओं को नशे, गलत गतिविधियों और भटकाव से दूर ले जाकर शिक्षा और करियर की दिशा में आगे बढ़ाने का उनका काम अब पूरे प्रदेश में एक प्रेरक उदाहरण बन चुका है। उनकी उपलब्धि को नूंह के विकास की वैश्विक पहचान के रूप में देखा जा रहा है।
