प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र आगमन की तैयारियों हेतु भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
-मेवात क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करेंगे स्वागत: चौधरी ज़ाकिर हुसैन
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | आगामी 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र आगमन की तैयारियों को लेकर आज भाजपा
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने नूंह निवास, जोगीपुर रोड पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कुरुक्षेत्र पहुंचने की अपील की।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को नूंह विधानसभा व नूंह जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की पावन धरा पर स्वागत व अभिनंदन करेंगे। मेवात क्षेत्र शहीदों की धरती हैं। गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश करेंगे।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र आगमन को लेकर मेवात क्षेत्र के लोगों में भारी जोश व उत्साह है। आज की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को 25 नवंबर को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हरियाणा में पधार रहे हैं। मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव है और वे इस बार गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पधार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचकर इस भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 25 नवंबर को सुबह 9 बजे नूंह से साथ चलने की अपील की।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने सभी कार्यकर्ताओं को बिहार में हुई NDA की प्रचंड व ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, मंडल अध्यक्ष समय चंद, अल्ली प्रधान अड़बर, ज़ाकिर भड़ंगाका, डॉ हनीफ सरपंच, नसरू सरपंच, वकील सरपंच, प्रकाश सरपंच किरा, अमर सिंह सरपंच, अय्यूब नंबरदार, इसराइल बड़ेलाकी, मौलवी असरुद्दीन तेड, मुंशी मेवली, जुनेद पार्षद, लतीफ पार्षद, युनुस आकेड़ा, इसराइल नंबरदार रेहना आदि के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
