पडतल में दुकानदार से मारपीट करने के आरोप में चार नामजद
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव पडतल के बस स्टैंड पर मिष्ठान भंडार संचालक के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में हर्ष कुमार वासी पडतल ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने पडतल के बस स्टैंड पर मिष्ठान भंडार की दुकान की हुई है। समय करीब आठ बजे जब वह गोदाम से दुकान पर जा रहा था तो राजकुमार उर्फ डीसी ने रास्ता रोककर मारपीट की। इस दौरान वहां आए कबलू, मनीष व सुनील ने भी मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। जिसे परिजनों ने उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। आरोपी अपनी दुकान चलाने के लिए उनकी दुकान को ताला लगाने की धमकी देते हैं। पुलिस ने उपरोक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
