बस में यात्रा कर रही महिला का पर्स चोरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | बस में सवार होकर रेवाड़ी -महेंद्रगढ़ रूट पर यात्रा करने वाली महिला का पर्स चोरी हो गया। जिसमें महिला का मंगलसूत्र, सोने की चेन व कैंटीन कार्ड था। इस बारे में महिला ज्योति ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साढ़े 11 बजे नांगल मूंदी बस स्टैंड से बस में सवार होकर रसूलपुर जा रही थी। बस में परिचालक को किराया देकर पर्स अपने बैग में रख दिया। जब वह गुढा बस स्टैंड पर बस से उतरी और पर्स को चेक किया तो वह नहीं मिला। पर्स में मंगलसूत्र, सोने की चेन व कैंटीन का कार्ड था। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
