12वीं कक्षा की छात्रा याशिका ने जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

0

-दिसंबर माह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में करेगी महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना की छात्रा 12 वीं कक्षा की छात्रा यशिका ने जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा के दिशा-निर्देशन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सृजनात्मकता और समाज में विज्ञान की प्रासंगिकता के प्रति जागरूकता को बढावा देना रहा है। इस प्रतियोगिता 800 से 1000 शब्दों तक विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करने थे। जिसमें याशिका ने अपने निबंध ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक पहलू’ के माध्यम से आधुनिक तकनीक  के नैतिक पक्ष, उपयोगिता और संभावित जोखिम पर गहन एवं प्रभावशाली विश्लेषण प्रस्तुत किया। उसकी लेखन शैली, मौलिक विचारों और विषय की स्पष्ट समझ ने मूल्यांकन समिति को प्रभावित किया। याशिका ने बताया कि उनके शानदार प्रदर्शन में कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता सुरेंद्र यादव तथा केमिस्ट्री प्रवक्ता नितिन मुद्गिल का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील खुडानिया ने यशिका की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पारितोषिक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी, जिसमें याशिका महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।  
कनीना-पीपी साइज फोटो छात्रा यशिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *