जिला स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में कंचन ने पाया प्रथम स्थान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-1 में आयोजित जिला स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका ( पंजाबी ग्राउंड ) की सातवीं कक्षा की छात्रा कंचन ने सोलो शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय प्रभारी डॉक्टर किशोर जावलिया ने बताया कि नूंह जिले के पांच खंडों में प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को जिला स्तर पर प्रतिभागिता करनी थी । सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर विद्यालय की छात्रा कंचन पुत्री दिनेश कुमार जो कि खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव की भतीजी है, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने भी छात्रा के प्रथम स्थान पर आने पर शुभकामनाएं व बधाई दी । छात्रा के पिता दिनेश कुमार ने कहा कि बेटी ने पूरे खंड का नाम और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है, इसके लिए विद्यालय का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है । अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को रोहतक में होनी है । उसमें छात्र कंचन अपनी प्रस्तुति देगी । पूरे खंड को उन पर नाज है, और उम्मीद है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वह अपने जिले का नाम ऊंचा करेगी ।
