फर्स्ट एड की जानकारी लाभकारी, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य : अखिल पिलानी

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह के अध्यक्ष अखिल पिलानी के कुशल मार्गदर्शन तथा सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा “सड़क सुरक्षा नियमों की पालना एवं प्राथमिक सहायता की जानकारी” विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन मारिया मंजिल विद्यालय, नूंह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक इरूदया कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समय में प्रत्येक आमजन एवं युवाओं के लिए फर्स्ट एड की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने उपस्थित लगभग 300 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया। उन्होंने नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता देने तथा सभी आवश्यक इमरजेंसी नंबरों की जानकारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चालक के साथ बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि “हेलमेट दुर्घटना के समय सीमा पर खड़े सिपाही की भांति स्वयं चोट खाकर चालक की रक्षा करता है।”

सेमिनार में फर्स्ट एड से संबंधित महत्वपूर्ण स्थितियों—जैसे बेहोशी, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होना, बिजली का करंट लगना, पानी में डूबना, अत्यधिक रक्तस्राव—में प्राथमिक सहायता देने की विधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित प्रतिभागियों को घायल व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुँचाने तथा सांस या हार्ट रुक जाने की स्थिति में जीवनदायिनी विधि सीपीआर का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया। अंत में सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई।

फोटो सहित 

सेमिनार के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रिंसिपल हेलेन, रैड क्रॉस लिपिक नरेश कुमार, रैड क्रॉस के आजीवन सदस्य एवं समाजसेवी राजकुमार प्रजापति, अरुण कुमार पांचाल, अनीता शर्मा, रवींद्र कुमार, शबीना बानो तथा अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *