मेडिकल कालेज में जरूरी व्यवस्थाओं पर दिया जाए पूरा ध्यान – मंत्री राव नरबीर सिंह 

0

– मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में सुने 15 परिवाद
– 11 परिवादों का मौके पर ही किया निपटान 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में कुल 15 परिवादों की सुनवाई की गई, जिसमें से 11 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 4 मामलों को आवश्यक जांच एवं प्रक्रिया के लिए लंबित रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

मंत्री राव नरबीर सिंह ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में अल्ट्रासाउंड मशीन ने चलने संबंधी शिकायत पर कालेज के निदेशक मुकेश कुमार को निर्देश दिए कि वे मेडिकल कालेज में अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित करवाने तथा किसी रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में साफ-सफाई व्यवस्था तथा मरीजों के लिए खाने व पानी आदि की गुणवता का पूरा ध्यान रखा जाए। नहर कालोनी नूंह निवासी फरीदा की शिकायत थी कि 25 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और काफी चोटें मारी, जिसका इलाज मेडिकल कालेज रोहतक में कराया गया व इसकी शिकायत पुलिस विभाग को दी गई। इस पर मंत्री ने पुलिस विभाग को दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव जटवाड़ा, तावड़ू निवासी जितेंद्र की शिकायत थी कि उनके गांव में प्राइमरी स्कूल की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिस पर मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कब्जा छुड़वाने संबंधी उचित कार्यवाही करे तथा इस मामले को तुरंत प्रभाव से निपटाया जाए। गांव बाबला, तावड़ू निवासी आबिद की शिकायत थी कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें झगड़े में चोटें मारकर घायल कर दिया, जिस पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जाए। मंत्री ने इस मामले में पुलिस को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। गांव नई, पुन्हाना निवासी असगर ने शिकायत रखी कि गांव में रिहायशी क्षेत्र में हाईटेंशन की बिजली तार की लाइन जा रही है, जो हादसे का कारण बन सकती है। मंत्री ने इस शिकायत के समाधान के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। गांव ढाढौली निवासी अनवर की शिकायत थी कि उनके गांव में बने बूस्टर में पानी नहीं आ रहा तथा कुछ स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज है, इस पर मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान करें। 

 इसी प्रकार गांव बिसरू, पुन्हाना निवासी बीरपाल, महेंद्र व अन्य ने शिकायत थी कि उनकी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है, इस पर मंत्री ने बीडीपीओ को कब्जा छुड़वाने के संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

 इस अवसर पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, विधायक नूंह आफताब अहमद, विधायक फिरोजपुर झिरका मामन खान, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त अखिल पिलानी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह, एसडीएम तावड़ू जितेन्द्र कुमार, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, नगराधीश हिमांशु चौहान, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, सिविल सर्जन डॉ सर्वजीत सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगरपालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन, निशा सैनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *