रात्रि ठहराव में आई सभी शिकायतों का किया जाएगा उचित समाधान- उपायुक्त अखिल पिलानी 

0

– स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग पर शिक्षा विभाग को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश
– विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 33 से अधिक शिकायतें हुई प्राप्त, विभागों को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश
– अपने बच्चों को नशे व साइबर क्राइम जैसे अपराधों से दूर रखें अभिभावक – राजेश कुमार
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में गत रात्रि को खंड इंडरी के गांव रोजकामेव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों को तुरंत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम करना और समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर तुरंत समाधान सुनिश्चित करना है। ग्रामीणों द्वारा जो 33 शिकायतें रखी गई हैं, उन सभी पर संंबंधित आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत द्वारा रखी सभी मांगों पर भी उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने गांव के राजकीय मिडिल स्कूल को अपग्रेड करने की मांग पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विभागीय नियमों के अनुरूप उचित कार्यवाही करते हुए स्कूल अपग्रेड करने का मामला मुख्यालय भिजवाया जाए, ताकि यहां के विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े। इसी प्रकार उन्होंने गांवों मेें साफ-सफाई के संंबंध में भी विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव रोजकामेव में उद्योगों के गंदे पानी की निकासी व सीवर लाइन बिछाने संबंधी मांगों पर भी एचएसआईआईडीसी व पंचायत विभाग को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कुछ ग्र्रामीणों ने उनके घरों तक पेयजल की पाइप लाइन न बिछने संबंधी शिकायत रखी, जिस पर उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर तक पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाए। जब तक पाइप लाइन नहीं बिछाई जाती, जब तक ग्रामीणों तक पेयजल पहुंचाने की अस्थाई व्यवस्था की जाए। 

 उपायुक्त ने एक ग्रामीण की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों को चेक कर जरूरी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के मैदान व कब्रिस्तान के लिए जगह, आधारभूत सुविधाओं व रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों संबंधी शिकायतें सुनी और उन पर उचित व प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों, विशेषकर बेटियों को नियमित रूप से स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेवात क्षेत्र के बच्चों के लिए विशेष शैक्षणिक प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सामान्य और अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को 51,000 रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1,11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने मेवात पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य शैक्षणिक लाभों की जानकारी भी दी।

 उपायुक्त ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को लिखित रूप में दर्ज किया जा रहा है, जिसकी बाद में नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना और स्वयं सहायता समूहों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करें, प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इसी के साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने की बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायत को स्वच्छता अभियान चलाने और गांव को स्वच्छ व हरित बनाने हेतु पौधारोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

 कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और उन्हें नशे व साइबर अपराधों से सतर्क रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए कि इस गांव में नशे के आदी लोगों को चिन्हित कर उनको नशे छोड़ने का इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। ग्रामीण व अभिभावक अपने बच्चों को गलत गतिविधियों से दूर रखें और उन्हें शिक्षा व खेलों की ओर प्रेरित करें। इस दौरान पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने सभी ग्रामीणों को नशे व साइबर अपराधों से दूर रहने की शपथ दिलाई। 

 इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत, उप निदेशक कृषि विरेंद्र देव आर्य, गांव के सरपंच शाहीन खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *