नूंह पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 10 दिनों की कार्यवाही में 44 वांछित अपराधियों सहित कुल 320 आरोपी पकड़े

0

-इसके अतिरिक्त 59 साईबर अपराधियों को भी किया गिरफ्तार
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | प्रदेश पुलिस के डीजीपी के निर्देश पर पूरे राज्य में चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत नूंह जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । 

5 नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस अभियान में नूंह जिले की पुलिस ने 44 वांछित एवं गंभीर धाराओं में फरार चल रहे अपराधियों व अन्य अपराधों में संलिप्त 276 आरोपियों सहित कुल 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इसके अतिरिक्त 59 साईबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को हुई प्रैसवार्ता में नूंह के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी कार्यालय के निर्देश पर गंभीर अपराधों में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रदेशव्यापी ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया गया था । 

इसी कड़ी में नूंह पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई और अभियान के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, छीनाझपटी, अवैध हथियार, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, साइबर क्राइम तथा एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसा । 

उन्होंने बताया कि इस दौरान हत्या के प्रयास के 13 आरोपी, हत्या के 3 आरोपी, अवैध हथियार (आर्म्स एक्ट) के 9 आरोपी, लूट व छीनाझपटी के 10 आरोपी, पोक्स एक्ट के 3 आरोपी, एसी एसटी एक्ट के 2 इनामी बदमाश जिन पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था, भी शामिल है । 

इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम और एनडीपीएस एक्ट के करीब 25 आरोपियों की संपत्ति चिन्हित कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी । 

वहीं नूंह पुलिस द्वारा 12 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी तथा एक कुख्यात अपराधी की जमानत निरस्त कराई गई । 

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान इन अपराधियों से 05 देशी पिस्तौल, 01 गन व 02 कारतूस भी बरामद किये गये।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रैस वार्ता में यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान नशा तस्करों पर भी कड़ा प्रहार किया गया । 

पुलिस ने नशा तस्करों के कब्जे से 398 ग्राम हेरोइन और करीब 238 किलोग्राम गांजा सहित 1,17, 750 रुपये नगद बरामद किये गये । संबंधित आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई जारी है । 

इसके अतिरिक्त साईबर अपराधियों पर प्रहार करते हुए 17 मुकदमे दर्ज कर कुल 59 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । 

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि अभी भी जो अपराधी फरार हैं, उन पर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं । भविष्य में भी गंभीर अपराधियों और नशा तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *