तावडू के गांव बिस्सर अकबरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में तावडू खंड के गांव बिस्सर अकबरपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में जहां लाठी डंडे चले,वहीं बंदूक से फायरिंग भी हुई। जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लगने की सूचना है। वहीं लाठी–डंडों से हुई मारपीट में करीब 9 लोगों को चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों का इलाज अलग–अलग अस्पतालों में चल रहा है।
प्लॉट से लकड़ियां लेने को लेकर हुआ झगड़ा
पुलिस को दी शिकायत में गांव बिस्सर अकबरपुर के रहने वाले राजा पुत्र रामेश्वर ने बताया कि उनकी गांव में पंचायत की एक प्लॉट खाली पड़ी हुई है। करीब 40 साल से प्लॉट पर उनका कब्जा है और वहां लकड़ियां सहित अन्य सामान रखा हुआ है। 18 नवंबर को उनके चचेरे भाई धर्मवीर की लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था। जिसके अंतिम संस्कार के लिए वह लकड़ियां लेने के लिए प्लॉट पर गए। जहां गांव के रहने वाले सुखबीर, रामदेव, रामकिशन उर्फ बिल्लु, सतबीर उर्फ चिन्टू, प्रवीण उर्फ काला, पवन उर्फ डुग्लु, नवीन, प्रशांत, प्रियांशु और दिपांशु सहित अन्य लोग मौके अपने हाथों में लाठी–डंडा, चाकू और हथियार लेकर आ गए।
बंदूक से किया फायर, युवक के हाथ में लगी गोली
शिकायतकर्ता का आरोप है उक्त आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए प्लॉट से लकड़ियां लेने से मना कर दिया। आरोपी कहने लगे कि यह प्लॉट हमारी है। प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि आरोपियों ने लाठी डंडों से राजा और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। वहीं रामदेव ने अपने हाथ में ली हुई बंदूक से उनके भतीजे रोहित पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। जो गोली के छर्रे रोहित के हाथ में लगे। 10 से 12 फरार किया
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी उदल ने अपने हाथ में ली हुई बंदूक से उनके परिवार के लोगों पर 10 से 12 बार फायरिंग किया। जिसमें उन्होंने छुपकर अपनी जान बचाई। इस झगड़े में उनके परिवार के लोगों को गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मचारियों ने झगड़े को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सोनू, अभिषेक, उदल, अंकित व रोहित को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया । जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है
