ऑपरेशन ट्रैक डाउन के दौरान तावडू सीआईए की कार्रवाई,

0

-76 लाख की हेरोइन सहित टैक्सी ड्राइवर नशा तस्कर गिरफ्तार ।
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जिले में ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध अनुसंधान शाखा तावडू को बडी सफलता मिली है । सीआईए तावडू टीम ने करीब 76 लाख रुपए में मादक पदार्थ हेरोइन सहित एक नशा तस्कर टैक्सी ड्राइवर को दबोचा है । इससे 383.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । आरोपी नशा तस्कर की पहचान राजस्थान के नवी नगर थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविन्द्र पुत्र कलवंत सिंह

के रूप में हुई है । आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली गई है ।

सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह आयुष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक टीम बुधवार दोपहर में मोहम्मदपुर अहीर क्षेत्र में गश्त पर थी । इसी दौरान सूचना मिली कि राजस्थान के नवी नगर थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल का गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविन्द्र पुत्र कलवंत सिंह टैक्सी चलाने के आड़ में हेरोइन की तस्करी करता है । जो गुड़गांव-नौरंगपुर से भारी मात्रा में हेरोइन खरीदकर तावडू होते हुए अपने गांव जा रहा है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने क्लीनैक्स कंपनी से आगे नोरंगपुर-तावडू रोड पर सघन नाकाबंदी की। करीब ढाई बजे नोरंगपुर की तरफ से आती एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार दिखी। जैसे ही चालक ने दूर से पुलिस नाकाबंदी देखी, उसने अचानक गाड़ी वापस मोड़ने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया। चालक ने घबराते हुए अपना नाम गुरविन्द्र पुत्र कलवंत सिंह निवासी नवी नगर, जिला खैरथल राजस्थान बताया। नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई, इस दौरान उसकी पेंट की जेब से एक सफेद पॉलीथिन निकली, जिसमें से हैरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर कुल 383.40 ग्राम हेरोइन निकली। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अपने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर हैरोइन की सप्लाई कर रहा था। उसने कई बार गुड़गांव, रेवाड़ी और नूंह क्षेत्र में भी मादक पदार्थ पहुंचाने की बात कबूल की । पुलिस ने साथी आरोपी को भी उसी मुकदमे में नामजद कर लिया है और उसकी तलाश के लिए दबिशें शुरू कर दी हैं । इस मामलें में मोहम्मदपुर अहिर थाना में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *