विद्यालय बसों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने जारी किए कड़े निर्देश

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | लघु सचिवालय फिरोजपुर झिरका के सभागार में आज खंड फिरोजपुर झिरका तथा खंड नगीना के निजी विद्यालय संचालकों व विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे के चलते विद्यालय बसों के सुरक्षित संचालन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने विद्यालय वाहनों तथा चालक–परिचालक से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क पर एवं विद्यालयों में अचानक निरीक्षण कर बसों की स्थिति, दस्तावेजों तथा नियमों के पालन की जाँच की जाएगी।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालय बसों के दरवाजे, खिड़कियाँ, शीशे, टायर, रंग, विद्यालय का नाम, चालक व परिचालक के नाम पट्ट, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार डिब्बा, कैमरे, सीटें इत्यादि पूर्णतः सही स्थिति में हों। चालक व परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण, लाइसेंस तथा वाहन के सभी कागजात वैध व अद्यतन होना अनिवार्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय वाहनों को निर्धारित गति सीमा से अधिक न चलाया जाए तथा क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना पूर्णतः निषेध है। खराब, बंद पड़े या अवैध वाहनों का उपयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा। नियमों का पालन न करने पर संबंधित विद्यालय संचालक के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने विभागीय नियमों, घोषित अवकाशों तथा शिक्षण गुणवत्ता को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में योग्य शिक्षक नियुक्त हों और बच्चों के साथ शारीरिक दंड जैसी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।

बैठक में खंड फिरोजपुर झिरका के 40 तथा खंड नगीना के 27, इस प्रकार कुल 67 निजी विद्यालयों के संचालक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव तथा खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *