फेडरेशन का 5वां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न : आदित्य विक्रम
-400 से अधिक महिला सदस्यों ने की भागीदारी
-आने वाले वर्ष में 2000 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में बृहस्पतिवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुन्हाना खंड के स्वयं सहायता समूहों के फेडरेशन द्वारा 5वां वार्षिक सम्मेलन उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं एसडीएम कुंवर आदित्य विक्रम ने शिरकत कर फेडरेशन के कार्यों की सराहना की और महिलाओं को मज़बूती के साथ आजीविका गतिविधियों से जुड़ने का संदेश दिया। सम्मेलन में फेडरेशन द्वारा अब तक की उपलब्धियों की प्रस्तुति की गई तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना सदस्यों के समक्ष रखी गई। खंड की सभी पंचायतों से लगभग 400 महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अब्दुल रब असरी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले वर्ष में पुन्हाना खंड की 2000 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण, बाज़ार से जुड़ाव और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रबंधक आजीविका वसीम अकरम ने कहा कि लखपति बनने के लिए प्रत्येक एसएचजी सदस्यों को कम से कम 2-3 आजीविका गतिविधियां शुरू करनी होंगी, जिससे स्थायी और सशक्त आय स्रोत बन सकें। मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम ने आश्वासन दिया कि महिलाओं की आजीविका संबंधित योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में मनीषा बीसीसी, सुभाष बीपीएम, नासिर हुसैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्मवीर और तारीफ खान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले समूह सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जोश और उत्साह के साथ हुआ और महिला सदस्यों ने फेडरेशन की पांच वर्ष की सफल यात्रा का मिलकर जश्न मनाया।
