मेवात में शादियों में थार की छत पर स्टंटबाजी पर अब सख्त शिकंजा, डीएसपी अजायब सिंह ने दी कड़ी चेतावनी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में शादियों के दौरान थार और अन्य लग्जरी वाहनों की छत पर खड़े होकर स्टंट करने वाले युवाओं पर अब पुलिस सख्त रुख अपनाने जा रही है। फिरोज़पुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की खतरनाक हरकतों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
डीएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कई बार बारात जुलूसों में युवक खुलेआम नियमों की अवहेलना करते हुए वीडियो बनाते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी बड़ा खतरा है। “खुशियों के मौके को हादसों में बदलने जैसी ऐसी लापरवाहियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी,” उन्होंने कहा।
पुलिस प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी समारोहों के रूट पर विशेष निगरानी रखी जाए। गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है और आवश्यक होने पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही चालान, वाहन जब्ती और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों व रिश्तेदारों को ऐसे स्टंट न करने दें और सुरक्षित एवं जिम्मेदार तरीके से समारोह मनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और इस दिशा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
