भाजपा नेता डॉ. सुरेश बघेल के बड़े भाई को श्रद्धांजलि देने खेडला पहुंचे ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के खेडला गांव में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. सुरेश बघेल के बड़े भाई स्वर्गीय रंजीत सिंह बघेल को श्रद्धांजलि देने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉ. उमेर अहमद इलयाशी पहुंचे।
उन्होंने परिवार से मुलाकात कर अपने स्नेहिल शब्दों में रंजीत सिंह बघेल के व्यक्तित्व, जीवन मूल्यों और उनके सामाजिक योगदान को श्रद्धा से याद किया।
डॉ. इलयाशी ने खेडला गांव व पूरे बघेल परिवार के लिए विशेष दुआ की। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि “गांव में हमेशा सुख-शांति और आपसी भाईचारा बना रहे।”
उनकी उपस्थिति ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के साथ क्षेत्र में सद्भाव और सामुदायिक एकता का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. सुरेश बघेल ने भावुक होते हुए अपने बड़े भाई को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि “स्वर्गीय रंजीत सिंह बघेल केवल परिवार के मुखिया ही नहीं थे, बल्कि हमारे जीवन के संस्कार, अनुशासन और प्रेरणा के स्रोत थे। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहा है और आगे भी सही दिशा दिखाता रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि उनके भाई की सरलता, कर्मनिष्ठा और उच्च आदर्श हमेशा पूरे परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
खेडला गांव में हुए इस दौरे ने न सिर्फ परिवार को सांत्वना दी बल्कि सामाजिक सौहार्द और मानवीय मूल्यों का सशक्त संदेश भी दिया।
