कनीना तहसील कार्यालय का पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने धरा 

0

* विरासत इंतकाल दर्ज करने व लोन की फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में मांगी गई थी रकम
City24News/सुनील दीक्षित 

कनीना | कनीना तहसील में कार्यरत एक पटवारी को बृहस्पतिवार सायं एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया | मिली जानकारी के अनुसार रामबास निवासी अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने पटवारी से विरासत का इंतकाल दर्ज करवाने लोन की फाइल पर हस्ताक्षर के लिए संपर्क किया था | लोन की फाइल पर हस्ताक्षर करने तथा कपूरी के रकबे का विरासत इंतकाल दर्ज करने की एवज में पटवारी ने 20 हजार रूपये की मांग की | सहमति होने पर सायं करीब 4:30 बजे अशोक ने जैसे ही पटवारी को उक्त रकम दी तो पटवारी को संदेह हो गया | रुपए जेब में डालकर स्कूटी पर सवार होकर पटवारी ज्यों ही निकलने लगा तो पहले से तैयार खड़ी एसीबी टीम के सदस्यों ने पीछा कर उसे धर दबोचा | आरोपी पटवारी से 20 हजार की नकदी भी बरामद हुई | एसीबी की टीम आरोपी पटवारी को अपने साथ ले गई | इस घटना की जानकारी जंगल में आग की भांति फैल गई गई | जिसे लेकर तहसील कर्मचारियों तथा आमजन में तरह-तरह की चर्चाएं चल पड़ी | आरोपी पटवारी की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *