जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एसडी विद्यालय की तीन टीमें रही श्रेष्ठ स्थान पर
-पंचकूला में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह में करेंगी महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कामयाबी का झंडा बुलंद किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव व प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन टीमों ने भाग लिया। जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। उत्कृष्ट स्थान हासिल कर विद्यार्थियों विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया। उन्होंने बताया कि छात्र दिपांशु व छात्रा कीर्ती ने दृष्टिहीन व्यक्तियों की सहायता के लिए विकसित नवाचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा छात्रा भावना व भूमि ने रसोई घर में सुरक्षा व सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से आॅटोमेटिक गैस स्टोव सिस्टम तैयार किया जिसे द्वितीय स्थान मिला। छात्र अभिनव ने सुरक्षा व्यवस्था पर आधारित सेफ राईड पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के इनोवेशन प्रभारी जसबीर जांगिड़ के मार्गदर्शन में विार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ने बताया कि चयनित विद्यार्थी पंचकूला में होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। जगदेव यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने पर पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये सफलता विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा एकाग्रता चित होकर सच्ची लगन से परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। मेहनत से ही सफलता सम्भव है। इस अवसर पर विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका, बिंदु, जसबीर जांगिड़, ईश्वर सिंह, अजीत कुमार उपस्थित थे।
कनीना-युवा महोत्सव में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते आयोजक।
