शराब कारिंदों से मारपीट कर बाइक से आगजनी करने के आरोप में दो नामजद

0

-कनीना सब डिवीजन के गांव गाहड़ा में घटित हुई घटना
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव गाहड़ा में शराब की दुकान पर सेल्समैन से मारपीट कर बाइक से आगजनी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने दो युवकों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में पारस नामक व्यक्ति ने कनीना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी आकोदा जोन की सब शाखा, शराब की दुकान गाहडा गांव में संचालित की जा रही है। सुनील कुमार के नाम से गणपति वाइंस का लाइसेंस है। जिसमें वह तथा सेलमैन दीपक उर्फ रामफल बैठता है। उन्होंने बताया कि रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वहां पर दो लड़के प्रदीप व मनोज वासी गाहडा आए और सेल्समैन से ठेका चलाने के नाम पर शराब की बोतल देने की मांग की। मना करने पर उन्होंने गाली-गलोच करते हुए उसके चाचा को गोली मारने की धमकी दी, जो शराब कारोबारी है। इस दौरान सेल्समैन ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिस पर आरोपी भाग गए। रात साढ़े 10 बजे जब वह सेल्समैन का खाना लेकर आया तब दोनों युवक बाइक-ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने मारपीट करने के साथ ठेके को आग लगाने की धमकी दी। जिस पर सेल्समैन ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इतलाह दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझा कर वापस भेज दिया। पारस व दीपक ठेके में सो गए। शराब कारिंदों ने उपरोक्त दोनों युवकों पर रात्री पौने एक बजे उसकी बाइक को ठेके के पीछे ले जाकर आग लगाने की बात कही। उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो आरोपी भाग गए। इस बारे में कनीना सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह ने कहा कि पारस की शिकायत पर मारपीट कर धमकी देने तथा आगजनी करने के दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *