उपाध्याय श्री 108 वृषभानन्द जी मुनिराज के मंगलप्रवेश पर जियो ओर जीने दो के जय घोषों से गुंजायमान हुआ नगीना :रजत
-उपाध्याय श्री 108 वृषभानन्द जी महाराज का सर्व समाज ने किया अभूतपूर्व भव्य स्वागत: रजत
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पावन,पवित्र,पुनीत ,पुण्य,तपोभूमि ,धर्म नगरी नगीना में जैन मुनि आचार्य108 श्री वसुनंदी जी मुनिराज संघ के उपाध्याय वृषभानन्द जी मुनिराज के संघ पुण्य ,चरण कमल नगीना की पावन पवित्र धारा पर मंगल प्रवेश कर पड़े तो, तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव, जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म,आज का साधु कैसा हो ज्ञानभूषण जैसा हो जैसे गगनभेदी जयघोषों से सारा वातावरण अहिंसामय हो गया।उक्त जानकारी समाजसेवी व पूर्व अध्यक्ष रजत जैन ने देते हुए बताया की मुनिराज श्री फिरोजपुर झिरका से ससंघ विहार कर नगीना पहुँचे तो नगीना के सर्वसमाज में हर्षोल्लास, भक्तिभाव ,समर्पण का वातावरण व्याप्त हो गया। संध में उनके साथ श्री 108 शुद्धानन्द मुनिराज जी, श्री 108 सदानंद मुनिराज जी,क्षुल्लक श्री 105 पूर्णानंद महाराज जी,भी साथ रहे ।
नगीना की पावन पवित्र धरा अहिंसा परमो धर्म एवं जिओ ओर जीने दो के जय घोषों से गुंजायमान हो गई।नर, नारियों ने धार्मिक मंगल भजन गाकर भजनामृत से वातावरण को अहिंसामय,भक्तिमय, भक्तिरस के सागर से ओतप्रोत कर दिया। नगीना में महाराज श्री के मंगल प्रवेश पर जैन समाज के साथ सर्वसमाज के व्यक्तियों ने मिलकर ढोल नगाडों,घंटा घड़ियालो की मधुर ध्वनियों के साथ विधिपूर्वक मुनिराज का संसघ आदर सत्कार, मानसम्मान कर विधिवत पूजा अर्चना कर अभूतपूर्व भव्य स्वागत किया। आचार्य श्री की एक झलक व दर्शनों के लिए सर्व समाज का प्रत्येक व्यक्ति आतुर,उत्सुक नजर आया । सर्व समाज ने मुनिराज के दर्शन कर अपने आत्मकल्याण के निमित्त मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज श्री ने भी सहर्ष सबको आत्मज्ञान, आत्मकल्याण, सुख,समृद्धि, खुशहाली,व सर्वमंगल सर्व कार्येषु का मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। महाराज श्री के दर्शन कर सर्व समाज का प्रत्येक व्यक्ति हर्षोत्साहित नजर आया ।
सर्व समाज में बिछा दी पलके:-रजत जैन ने बताया की महाराज श्री 18 नवम्बर 2025 को फिरोजपुर झिरका से विहार करके नगीना आऐ तो सर्व समाज ने उनके स्वागत में अपनी पलकें बिछा दी।दो दिन तक नगीना नगरी में ज्ञानामृत की वर्षा हुई जिसमे समाज ने आत्मकल्याण के लिए ज्ञान अर्जित कर पुण्यार्जन किया ।उपाध्याय श्री ने संघ दो दिन के प्रवास के उपरांत नगीना से नूंह के लिए विहार किया तो सर्व समाज के सदस्यों की आँखे नम हो गई ।
इस अवसर पर जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन, महावीर जैन,ऋषभ जैन, शुभ जैन अमित जैन मैडिकल,सुमन जैन,समाजसेविका राधिका जैन, सुनील जैन,शुभ जैन,राकेश जैन,रजत जैन,मरेठ से अनिल जैन,आनंद कुमार जैन पुनहाना से मनीष जैन ,अलवर से हिमांशु जैन,दीवान रतनेश जैन,दीवान शुभम् जैन सहित सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।
