मेवाती समाज आतंकी हमलों के खिलाफ एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध करें : खुर्शीद राजाका
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार में मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के चेयरमैन रहे खुर्शीद राजाका ने गत 10 नवम्बर को लालकिला दिल्ली में आतंकी बम ब्लास्ट पर दुःख और चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के नौजवान अपनी तरक़्क़ी के लिये देश विदेश में काम कर रहे हैं और जबकि हिंदुस्तान के कुछ युवा किसी लालच और कटटरवाद में फंसकर अपने ही मुल्क में निर्दोष लोगों को आतंकी हमलों से मार रहे हैं। उन्होंने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देशविरोधी लोग मेवात को भी अपने साथ जोड़ने की साजिशें रच रहे हैं लेकिन खुशी की बात यह है कि मेवात का नौजवान डॉ उमर नबी जैसे आतंकी लोगों के बहकावे में नहीं आया है।
चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने कहा है कि मेवात के धर्मगुरु और तबलीगी जमात और मस्जिदों के इमाम अपने धार्मिक प्रचार में आतंकवाद के खिलाफ भी लोगों को जागरूक करें वर्ना आतंकी लोग धर्म की आड़ में हमारे नौजवानों को बहका सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यक़ीनन मेवात का अतीत बहुत अच्छा रहा है लेकिन आज वर्तमान को भी अच्छा बनाने के लिये काम करें और विरासत में मेवात को मिली देशभक्ति पर किसी देशद्रोही को हावी न होने दे क्योंकि हमारा भारत मुल्क किसी भी धर्म से बड़ा है। खुर्शीद राजाका चेयरमैन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी गाँव या मोहल्ला में कोई अजनबी या संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और अगर अपना भी कोई स्थानीय व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसे भी पकडकर पुलिस को दें ताकि मुल्क और मेवात में अमन शांति व भाईचारा बना रहे। उन्होंने यह भी कहा जल्दी ही मेवात में आतंकवाद के खिलाफ एक रैली निकालेंगे जिसमें हज़ारों लोग शामिल होंगे।
