हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली नूंह पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि महा गठबंधन जनता से दूर, बीजेपी गरीब और कमजोर का सहारा

0

-बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत को जनता का जंगल राज के खिलाफ फैसला बताया
-नूंह की देशभक्त जनता ने हमेशा आतंक के षड्यंत्रों को दिया मजबूत जवाब
-“कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाती है, जबकि उसके अपने उम्मीदवार ही गायब हो जाते हैं।”
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली एक निजी कार्यक्रम में नूंह पहुंचे जहां उनके साथ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू,महामंत्री हेमराज शर्मा सहित कई भाजपा पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इंडी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेता “अमीर घरानों की तरह जनता से दूर रहते हैं, मीडिया में दिखने के लिए राजनीति करते हैं”, जबकि भाजपा हमेशा जनता के बीच रहकर काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों, कमजोरों और आम लोगों की पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता सीधे जनता के घरों तक जाकर सेवा करते हैं।

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत को जनता का ‘जंगल राज’ के खिलाफ स्पष्ट जनादेश बताया। उनके अनुसार, कांग्रेस और आरजेडी ने चुनाव के दौरान कई झूठ फैलाए, लेकिन जनता ने सब कुछ समझते हुए रिकॉर्ड मतदान किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान, आकर्षक विज्ञापनों और बिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की भी सराहना की, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ा।

नेता ने कहा, “बिहार की जनता ने 202 सीटें देकर लोकतंत्र को और मजबूत किया है, न कि खत्म होने दिया जैसा कि कांग्रेस दावा करती थी।”

उन्होंने मीडिया की निष्पक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते मीडिया ने इस चुनाव में सच्चाई को सामने लाने का कार्य बखूबी किया और प्रमाणिकता साबित की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, विकास मॉडल और नेतृत्व पर जनता के विश्वास को एनडीए की जीत का सबसे बड़ा कारण बताया।

हरियाणा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर ऐतिहासिक आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस ने वोट चोरी की शुरुआत उसी दिन कर दी थी, जब केवल पाँच वोट पाने वाले नेता को प्रधानमंत्री बना दिया गया और सरदार पटेल को पीछे कर दिया गया।” उन्होंने इमरजेंसी और चुनावी अनियमितताओं के पुराने मामलों की भी याद दिलाई।

नूंह को लेकर उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता देशभक्ति और सामाजिक समरसता का उदाहरण रही है। कुछ ग़लत तत्वों के कारण क्षेत्र बदनाम होता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि नूंह की जनता हमेशा आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ी रही है। 

उन्होंने खुलासा किया कि जांच में 32 स्थानों पर बड़े विस्फोट की साजिश सामने आई थी, जिसे खुफिया एजेंसियों, पुलिस और दिल्ली–जम्मू–हरियाणा की संयुक्त टीम ने समय रहते विफल कर दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कुरुक्षेत्र दौरे और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन का जिक्र करते हुए जनता से इसमें शामिल होने की अपील की। अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है और जनता राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति को समर्थन दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed