तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, गुढा का दंपति घायल
–कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर कोर्ट परिसर के समीप घटित हुआ हादसा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर कोर्ट परिसर के समीप ट्रक-बाइक टक्कर से घटित सडक हादसे में गुढा गांव का दंपति घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए उप नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने हादसे के आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में गुढा निवासी सुबेसिंह ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन के साथ बाइक पर सवार होकर कनीना से अपने गांव जा रहा था। जब वह कोर्ट परिसर के सामने पहुँचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिर गए। सुबे सिंह को मामूली चोट आई वहीं उनकी पत्नी को अधिक चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूबे सिंह अपनी घायल पत्नी को उठाने तो मौका पाकर टक चालक वहां से फरार हो गया। राहगीरों के सहयोग से घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने सूबे सिंह की पत्नी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल सुमन का उपचार जारी है। थाना इंचार्ज निरीक्षक संदीप हुड्डा ने बताया कि सुबेसिंह की शिकायत पर हादसे के आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है जिसे जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
