जल संरक्षण को बढ़ावा: जल बिरादरी ट्रस्ट व एमथ्रीएम फाउंडेशन ने किसानों को दिए पाइप फव्वारे
-15 गांवों के 30 किसानों को मिला आधुनिक सिंचाई उपकरण का लाभ पानी बचेगा, पैदावार बढ़ेगी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जल संरक्षण और खेतों में सिंचाई की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से जल बिरादरी ट्रस्ट और एमथ्रीएम फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। पहल के तहत तावडू क्षेत्र के 15 गांवों के 30 किसानों को आधुनिक पाइप फव्वारे वितरित किए गए, ताकि वे कम पानी में अधिक क्षेत्र की सिंचाई कर सकें। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ खेती और जल संरक्षण को नई दिशा देगा। जल बिरादरी ट्रस्ट के कार्यकर्ता राहुल सिंह ने बताया कि जल संसाधनों का तेजी से घटता स्तर चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल ही समाधान है। उन्होंने कहा, “पाइप फव्वारे खेतों में पानी को नियंत्रित तरीके से गिराते हैं, जिससे पानी की बर्बादी रुकती है और जल उपयोग दक्षता बढ़ती है। यह किसानों को कम संसाधनों में बेहतर उत्पादन दिलाने में मदद करेगा। एमथ्रीएम फाउंडेशन की ओर से प्रतिनिधि मांडवी जी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य गांवों में जल संरक्षण को बढ़ावा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने कहा, “यह पहल किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी, क्योंकि बेहतर सिंचाई से न सिर्फ फसल की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि उनकी आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। कार्यक्रम में जल बिरादरी के कार्यकर्ता छोटे लाल मीणा, अजरूद्दीन, मंसूर अली, और एमथ्रीएम फाउंडेशन के जान मोहम्मद, पूनम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं किसानों में इमरत, इदरीस, बाला देवी, शीला देवी जैसे लाभार्थी भी शामिल रहे, जिन्होंने इसे अपनी खेती के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इससे पाइप फव्वारा वितरण से जल बचत और जल उपयोग में सुधार, फसल उत्पादन में बढ़ोतरी, जल संसाधनों का दीर्घकालिक संरक्षण, किसानों की आय में वृद्धि शामिल हैं। यह पहल तावडू क्षेत्र में जल प्रबंधन और कृषि सुधार की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।
