नूंह में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाँच वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए इस अभियान ने अब तक लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा दी है।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान आज एक व्यापक और प्रभावी जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। पूरे देश में अब तक 7.39 लाख गतिविधियों के माध्यम से 23.22 करोड़ से अधिक लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील और जागरूक किया गया है। इनमें 7.82 करोड़ से अधिक युवा तथा 5.25 करोड़ से अधिक महिलाएँ प्रमुख रूप से शामिल रही हैं। इसके अतिरिक्त 17.11 लाख से अधिक शैक्षणिक संस्थानों तथा 20 हजार से अधिक मास्टर स्वयंसेवकों का सहयोग इस अभियान की सफलता का आधार रहा है।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है। जिला नूंह में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से अनेक लोगों का उपचार और पुनर्वास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत में राज्य के 10 प्रमुख जिलों— रोहतक, सिरसा, सोनीपत, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और नूंह—को शामिल किया गया था।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से जिले में निबंध, रंगोली, राहगिरी, दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि युवा वर्ग नशे के दुष्प्रभावों को समझ सके और इससे पूरी तरह दूर रहे। उन्होंने यह भी कहा कि नशा एक बीमारी है, जिसे छोड़ा जा सकता है। इसलिए नशा करने वाले व्यक्ति से नफ़रत न करके उन्हें नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उचित उपचार दिलाया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि नशे का पूर्ण उन्मूलन सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि यदि उसके आसपास कोई व्यक्ति नशे में लिप्त हो तो उसे इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नशा मुक्ति के क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई और सभी से राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेने का आह्वान किया।
इसी क्रम में आईटीआई नगीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भी ऑनलाइन सुना गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव द्वारा उपस्थित छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
