जिला में किसी भी प्रकार के अवैध खनन पर त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी : उपायुक्त अखिल पिलानीे

0

– अवैध खनन से पर्यावरण और जनजीवन पर पड़ता है गंभीर प्रभाव
– प्रशासन सख्त कार्रवाई के लिए तैयार
– अप्रैल 2025 से 18 नवंबर 2025 तक चलाए गए अभियानों के दौरान अवैध खनन संबंधित मामलों में 1 करोड़ 14 लाख 51 हजार 886 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानीे ने कहा कि जिला में किसी भी प्रकार के अवैध खनन पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में खनन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी भी किसान को उसकी जमीन से मिट्टी खनन की परमिशन दी जाती है तो अधिकारीय यह सुनिश्चित करें कि जितनी परमिशन दी गई है उससे अधिक खनन ना हो सके।

उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियानों के तहत कई खनन स्थलों पर छापेमारी की गई है, जिसमें अवैध खनन उपकरण जब्त किए गए हैं और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं।

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 से 28 18 नवंबर 2025 तक चलाए गए इन अभियानों के दौरान अवैध खनन, ओवरलोडिंग परिवहन, बिना ई-रवाना के वाहन संचालन, बिना इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट पास तथा निर्धारित सीमा से अधिक स्टॉक रखने के मामलों में 1 करोड़ 14 लाख 51 हजार 886 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

नवंबर माह में 24 वाहन बिना इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट पास के पकड़े जिनसे 10 लाख 56 हजार वसूल किए ।बिना ई रवाना के 3 वाहन पकड़े जिनसे 4 लाख 34 हजार वसूल किए । नवंबर माह में कुल 15 लाख 85 हजार 470 रुपए जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन न केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन है, बल्कि इससे पर्यावरण और जनजीवन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। जिला प्रशासन इस दिशा में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं अवैध खनन की सूचना मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह प्रयास न केवल अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल भी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम तावडू जितेंद्र कुमार, डीएमसी दलवीर फोगाट,सचिव आरटीए मुनीष सहगल, डीएसपी अजायब सिंह, जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *