गरिमामयी व भव्य ढंग से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव – अखिल पिलानी 

0

– उपायुक्त ने गीता जयंती महोत्सव के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
– जिला नूंह में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव
– 28 नवंबर को राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में आयोजित होगा गीता सेमिनार 
– 29 नवंबर को सामुदायिक केंद्र, बाल भवन में होंगे गीता प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम  
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिला नूंह में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव को गरिमामयी व भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारी व शिक्षा विभाग इस महोत्सव को सफल बनाने में अपनी प्रभावी व सक्रिय भूमिका निभाएं। इस महोत्सव में गीता सेमिनार, विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता सद्ïभावना यात्रा, गीता पाठ व आरती व विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  

 उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, कर्तव्यों व नैतिकता का संदेश देने वाला है, इसलिए सभी कार्यक्रमों को संयोजित, व्यवस्थित और प्रेरणादायक स्वरूप में आयोजित किया जाए तथा इस महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों को जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में गीता सेमिनार आयोजित होगा, जिसमें विद्वानों द्वारा गीता पर आधारित व्याख्यान दिए जाएंगे। इसके बाद नया बस अड्ïडा स्थित सामुदायिक केंद्र, बाल भवन में 29 नवंबर को विभागीय व गीता प्रदर्शनी आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय शिल्पकारों व स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, क्राफ्ट, स्कैच, श्लोक वाचन व निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। 

 उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को भगवत कथा, गीता यज्ञ व गीता सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सद्भावना यात्रा नूंह शहर के मुख्य बाजार से निकलेगी और विभिन्न स्वागत बिंदुओं पर इसका अभिनंदन किया जाएगा। शाम को गीता आरती का आयोजन प्रमुख तीर्थों व मंदिर परिसरों में किया जाएगा। इसी प्रकार एक दिसंबर को गीता जयंती दिवस पर ग्लोबल गीता चैंटिंग का आयोजन होगा, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थी एक साथ गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ करेंगे। सायंकाल में मंदिर परिसरों में गीता आरती व दीपदान के साथ उत्सव का समापन होगा। 

 उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी विभागों को मंच, टेंट, ध्वनि व्यवस्था, यातायात व सुरक्षा प्रबंध, मार्ग सजावट, प्रतिभागियों के आमंत्रण, प्रमाण-पत्र व पुरस्कार वितरण जैसी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हों। उन्होंने कहा कि वे अधिक संख्या में उत्सव में शामिल होकर गीता जयंती के संदेश धर्म, कर्तव्य व सद्भाव को समाज में प्रसारित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर फौगाट, एसडीएम तावड़ू जितेंद्र कुमार, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, डीएसपी पृथ्वी सिंह, जिला एफएलएन कोर्डिनेटर कुसुम मलिक, जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *