शारीक़ाह इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शारीक़ा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, तकनीक और इंजीनियरिंग पर आधारित अनेक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें अभिभावकों एवं आगंतुकों ने सराहा।

विद्यार्थियों ने AI रोबोट, AI फायर एक्सटिंग्विशर, सोलर सिस्टम मॉडल, वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट, स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम, अर्थक्वेक अलर्ट डिवाइस, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, ड्रोन डिलीवरी मॉडल, वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मॉडल सहित कई STEM प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

इन सबके बीच बच्चों द्वारा तैयार की गई “इंग्लिश सिटी” प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रही। इसके आधुनिक स्वरूप और रचनात्मक डिजाइन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हेमलता शर्मा, तैय्यब सर, अकरम सर, अमित सर, आकाश सर, सरिता मैडम, तथा पीटीआई रिज़वान सर और उज़ैर सर का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षकों ने बच्चों को मॉडल निर्माण में लगातार मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद शाने आलम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की रचनात्मकता, खोजपूर्ण सोच और नवाचार की क्षमता को उजागर करती है। हमारे विद्यार्थी भविष्य में नई तकनीकों और आविष्कारों के नेतृत्वकर्ता बनेंगे।”

उन्होंने छात्रों को प्रयोगात्मक सीखने और विज्ञान को जीवन से जोड़कर समझने के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय में उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण रहा तथा अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों और विद्यालय की पहल की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *