बदली होने पर कनीना के बीडीपीओ को दी विदाई

0

-सरपचों ने कहा बीडीपीओ ने भाईचारे की भावना के साथ किया गावों में कार्य
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे अधिकारी व कर्मचारी को घबराना नहीं चाहिए। कनीना एक बीडीपीओ कार्यालय रहा है जहां आमजन भाईचारे की भावना को अधिक महत्व देते हैं। ये बातें पंचायत समिति कनीनाके चेयरमैन जयप्रकाश यादव व सरपंच एसोसिएशन के प्रधान धर्मबीर सिंह यादव कोटिया ने बीडीपीओ नवदप सिंह की बदली होने पर कार्यालय में आयोजित विदाई पार्टी में कही। उन्हें करीब डेढ़ साल पूर्व कनीना में बीडीपीओ के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। बीडीपीओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्थानांतरण की विदाई। इस मौके पर उप प्रधान डिम्पल कैमला, वीरेंद्र सीहोर,   मिंटू गोमला, अजय करीरा, कुलदीप सिंह, दलबीर सरपंच, जर्मन सरपंच, बलवान छितरौली, उमेद सिंह इसराना, सरपंच हरीश सरपंच, सुन्दरलाल ककराला, हिम्मत मौजूद थे।
कनीना-कनीना में आयोजित आयोजित समारोह में बीडीपीओ को विदाई देते सरपंच व अन्य।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed