जिला प्रभारियों ने जेजेपी मेवात इकाई को किया एक्टिव,7 दिसंबर को जेजेपी स्थापना दिवस में निभाएंगे अहम भूमिका
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को नूंह अनाज मंडी स्थित पार्टी कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी द्वारा जेजेपी पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । जिसमें नवनियुक्त जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान व राजेश भारद्वाज शामिल हुए ।पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यालय सचिव रविंद्र सांगवान ने बताया कि जननायक जनता पार्टी इस बार सात दिसंबर को जुलाना हलके में कार्यक्रम करके अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगी ।इसमें जेजेपी का आला नेतृत्व लोगों को संबोधित करेंगे ।जिसकी तैयारी को लेकर जिला वाइज मीटिंग की जा रही है । जेजेपी के यह स्थापना दिवस कार्यक्रम हरियाणा की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा। मेवात की तीनों विधानसभा में अलग-अलग एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाऐ की जाएंगी ।जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज ने कहा कि सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाये । इसके अलावा गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी के स्थापना दिवस के लिए न्यौता देने का काम जेजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता करें ।जिला प्रभारियों ने जेजेपी का पटका पहनाकर जावेद जोगीपुर सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को घर वापसी कराई ।
बैठक में जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने पूरा आश्वासन दिया कि पार्टी कार्यकर्ता तन -मन -धन के साथ पार्टी कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।मेवात से कार्यकर्ताओं की भूमिका जेजेपी स्थापना दिवस में अहम रहेगी ।
प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रमों में मेवात के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों ने भी अपना संबोधन दिया।मीटिंग में जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन,प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद,प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,झिरका प्रभारी समसुद्दीन गूमल,नूंह हल्काध्यक्ष आस मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका हल्का प्रधान वसीम अहमद,युवा प्रभारी जावेद सालाहेड़ी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर सागर पंवार, महिला प्रधान डॉक्टर नफीसा खान,युवा प्रदेश सचिव साकिर खान,एससी सेल जिलाध्यक्ष राहुल सरपंच,किसान सैल जिलाध्यक्ष हामिद पापड़ा,मोहम्मद,तालिम हुसैन,नसीम खान, बीसी सैल प्रधान सैयद साबिर कारी, जिला प्रचार सचिव नाजिश खान,युवा नेता सद्दाम खान,इकबाल दुलौत,आफ़ताब अहमद,आज़ाद भूदर,लक्खू सरपंच, सहाबूद्दीन, सहित जननायक जनता पार्टी जिला नूहँ के सभी तीनों हल्कों के पार्टी के सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहें।
