अस्मिता खेल से ही है मेरी पहचान का एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक खेल परिसर सिवाह पानीपत में 21 नवम्बर को।
-भारत सरकार और भारत खेल मंत्रालय एवं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ अस्मिता खेल मंच के माध्यम से बेटियों को खेलने के लिए दे रहे हैं प्रेरणा।
City24News/ओम यादव
पानीपत | राजकुमार मिटान अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ पानीपत ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में समस्त भारतवर्ष में बेटियों को सभी खेल क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए अस्मिता खेल ही मेरी पहचान मंच के माध्यम से समस्त भारतवर्ष के जिलों में जिला स्तर पर खेल आयोजन कराकर खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जा, जिससे भविष्य में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश की बेटियां अपना खेल प्रदर्शन भारतवर्ष का परचम विश्व में फहराने का कार्य करेंगी।
प्रदीप मलिक सचिव जिला एथलेटिक्स संघ ने कहा कि अस्मिता खेल ही मेरी पहचान से नयी एथलीट खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा खोज अभियान के माध्यम खोजकर उन्हें विश्व स्तर का एथलीट खिलाडी तैयार किया जाएगा।
अस्मिता खेल ही मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14 साल आयु वर्ग में ट्रायथलान ए, ट्रायथलान बी ओ ट्रायथलान सी एवं किड्स जेवलिन इवेंट का आयोजन और 16 साल आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़,600 मीटर दौड़,हाई जंप,लांग जंप, डिस्कस थ्रो और शाट पुट एवं जेवलिन थ्रो इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
