पंचायत समिति की दुकानें खाली करने के लिए तीसरी बार हुआ बैठक का आयोजन

0

-पंचायत समिति ने कहा दुकानदार खाली करें दुकान, दुकानदार बोले पहले दूसरी जगह दुकान अलाट करने की व्यवस्था करें
-असमंजस में दुकानदार व समिति सदस्य
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना में लगभग तैयार किए जा चुके लघु सचिवालय भवन को अब राह मिलने की उम्मीद हो गई है। इस बारे में सोमवार को पंचायत समिति की ओर से आयोजित बैठक में समिति के कार्यकारी अधिकारी नवदीप सिंह, चेयरमैन जेपी यादव व वाइस चेयरमैन रमेश महलावत ने दुकानदारों को बताया कि पंचायत समिति के पास कुल नो एकड़ जमीन थी जिसमें से छह एकड़ भूमि लघु सचिवालय तथा उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन के लिए दे दी गई। तीन एकड़ जमीन में पंचायत समिति का कार्यालय तथा कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि दुकानदार हाईकोर्ट में याचिका डालकर इस केस की पैरवी कर चुके हैं। अब वे पीपीडी के अंतर्गत उपमंडलाधीश न्यायालय में केस डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में पंचायत समिति की ओर से तीसरी बैठक हुई है। दुकानों को खाली कराने के लिए पहले से प्रक्रिया जारी है। जिनके नोटिस जारी किए गए थे। नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए सोमवार को सदन की बैठक बुलाई गई। पंचायत समिति की ओर से यदि कोई कांप्लेक्स बनाया जाता है तो इन विस्थापित दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सौहार्दपूर्ण बैठक में उन्होंने दुकानदारों के विचार भी सुने और उनके तसल्ली पूर्वक जवाब दिए। पंचायत समिति के चेयरमैन जेपी यादव ने बताया कि पंस की ये जगह सरकार को दे चुके हैं। जहां लघु सचिवालय भवन बनकर तैयार हो चुका है। सरकार की ओर से दुकानदारों को कोई राहत दी जाती है तो इसका फायदा वे ले सकते हैं। माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में डाली गई याचिका का निपटारा हो चुका है। लघु सचिवालय का भवन बनकर तैयार है। जिसका रास्ता देने के लिए दुकानें तोड़ने का विकल्प बचता है। दुकानदार अजीत सिंह ने कहा कि वे पिछले 40 साल से बैठें है, उनके हितों की अनदेखी न की जाए। सैकड़ों दुकानों के पीछे हजारों व्यक्ति आश्रित हैं। दुकानें तोड़ने के बाद उनकी रोजी-रोटी पर संकट के बादल मंडराएगें। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी किए गए दुकानदारों को अन्यत्र दुकाने अलाट की जाए उसके बाद दुकानों को हटाया जाए। इस मौके पर दुकानदार नारायण सिंह, राजकुमार, सुनील कुमार, यशपाल, सतीश गुप्ता, बिल्लु शर्मा, सतबीर सिंह सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में हिस्सा लेते चेयरमैन तथा दुकानदार।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *