पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर बनवा सकते हैं जन्म प्रमाण पत्र – अखिल पिलानी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे अपने बच्चे या स्वयं का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पोर्टल edisha.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह आसान और ऑनलाइन कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है और यह तब विशेष रूप से उपयोगी होता है जब किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड या पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होता। केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिनियम 1996 के तहत हर व्यक्ति के लिए जन्म प्रमाण पत्र तथा मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर आवेदन करने पर प्रमाण पत्र जल्द जारी हो जाता है, जबकि अधिक समय बीत जाने पर प्रक्रिया में विलंब हो सकता है।
उन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र आयु प्रमाण के रूप में उपयोग किया जाता है और कई सरकारी योजनाओं में आवेदन के लिए इसकी आवश्यकता होती है। आधार कार्ड, पहचान पत्र, स्कूल या कॉलेज में प्रवेश, राशन कार्ड बनवाने या नाम जोड़ने, ड्राइविंग लाइसेंस, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान माता-पिता का आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, वैवाहिक प्रमाण पत्र, बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो, पिता का मोबाइल नंबर, बच्चे की जन्म तिथि, जन्मस्थान का प्रमाण तथा शपथ पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं।
