कनीना बार-बेंच के मध्य हुआ दोस्ताना क्रिकेट मुकाबला
Oplus_131072
-कोटिया के खेल मैदान में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
– बार एसोसिएशन की टीम ने बेंच की टीम को 2-0 से किया पराजित
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव कोटिया के खेल मैदान में रविवार को कनीना बार व बेंच के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों तथा न्यायाधीश की टीम में कड़ा मुकाबला रहा | इस मैच में कोर्ट के तनावपूर्ण माहौल से हटकर सौहार्द और आपसी तालमेल देखने को मिला | इस श्रृंखला में दो मैच खेले गए, जिसमें बार एसोसिएशन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। बार टीम ने बेंच टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप से पराजित कर श्रृंखला पर कब्जा किया।
बार एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, बल्कि मैदान पर शानदार टीम वर्क का भी परिचय दिया। बेंच टीम के खिलाड़ियों ने भी श्रेष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा की यह मैच सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि बार और बेंच के मजबूत होते संबंधों का परिचायक है। खेल हमें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने समूह में काम करने का मौका देता है। दोनों टीमों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर नवीन कौशिक , सुधीर यादव,अखिल अग्रवाल,संदीप सेहलंग, अनमोल तंवर,रितिक यादव,अमन ,विकास ,केवल यादव, योगेश रीडर,
दिनेश नाजिर, अमित अहलमद ,धीरज उपस्थित थे।
कनीना- क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बार- बेंच की टीम
